डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू होने वाली है। जिसके लिए सारा अली खान बनारस पहुंचीं। सारा ने बनारस के घाटों पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने घाट पर फोटोशूट भी करवाया। इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार व साउथ के सुपर स्टार धनुष भी नजर आएंगे।
10 दिन से ज्यादा रहेंगी बनारस में : सारा की फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ हफ्ते तक होगी। 3 मार्च से शुरू होने वाली शूटिंग बनारस में कई स्थानों पर होगी। जिनमें काशी स्टेशन, चंदौली के खुरुझा गांव जैसी जगहें शामिल हैं। फिलहाल सारा अपनी टीम के साथ नदेसर के एक होटल में ठहरी हैं।
अगले वैलेंटाइन पर होगी रिलीज : चर्चा है कि सारा का फिल्म में डबल रोल होगा। फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं। ए आर रहमान के संगीत से सजी अतरंगी रे 2021 में वैलेंटाइन वीक में रिलीज हो सकती है।