ट्रेलर लॉन्च में लेट पहुंचने पर अक्षय ने की खिंचाई तो रणवीर ने पैर पकड़कर मांगी माफी

अक्षय कुमार,कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' में रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे।  वह फिल्म में सिंबा के किरदार में दिखेंगे। सोमवार को मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी और करण जौहर के अलावा रणवीर सिंह को भी इनवाइट किया गया था लेकिन वह तय समय से 40 मिनट की देरी से पहुंचे और नतीजतन इस बात के लिए हमेशा समय पर आने वाले अक्षय ने बाकियों के साथ मिलकर उनकी जमकर टांग खींची। 


रणवीर ने पकड़ लिए अक्षय-अजय के पैर: ट्रेलर लॉन्च के एंकर आशीष चंचलानी ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लेट आने पर रणवीर रोहित को गले लगाने की तरफ बढ़ते हैं लेकिन अक्षय, अजय और कटरीना उनकी टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रणवीर माफी मांगने के लिए कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगते हैं जिसपर अक्षय कहते हैं-ये सब करने से कुछ नहीं होगा तब रणवीर उनके और अजय के पैर छू लेते हैं। अक्षय फिर कहते हैं कि यह पहला ऐसा एक्टर है जिसने हम सभी सीनियर एक्टर्स को 40 मिनट का इंतजार करवाया है। इसके जवाब में रणवीर कहते हैं कि वह बहुत दूर से आए हैं, साथ ही मेट्रो का काम चल रहा था तब अजय मजाक में ताना मारते हैं कि सिर्फ रणवीर पर ही इसका असर हुआ है, बाकियों पर नहीं।  फिल्म में अजय भी सिंघम के रोल में गेस्ट अपीयरेंस करते नजर आएंगे। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।